आ गया है Redmi 13C 5G, इस फ़ोन मे 5000 mAh का Battery life जाने इसकी Price और Specification.

Xiaomi Redmi 13C 5G
Xiaomi Redmi 13C 5G

Xiaomi ने इस महीने Redmi 13C सीरीज को लॉन्च किया था। इस सीरीज मे Redmi 13C 4G और Redmi 13C 5G लांच किया है। कम बजट के साथ इन दोनों फ़ोन मे काफी सारे Features दिए गए है। जैसे की पावरफुल Battery backup और मजबूत डिस्प्ले के साथ इस फ़ोन को लांच किया गया है। इन अपडेट्स में से एक और बड़ा अपडेट 5G कनेक्टिविटी दी गई है. ऐसे में Xiaom का सबसे सस्ता 5G फोन भी बन गया है. इस फोन के प्रोसेसर जैसे और भी कई सारे Features को इंप्रूव किया गया है. इस लेख मे हम आपको Redmi 13C 5G की Specification के बारे मे जानकारी दंगे।

Xiaomi Redmi 13C 5G Specification

बात करे इस फ़ोन के Specification की तो Android v13 पर बेस्ड इस फ़ोन में MediaTek Helio G85 का Chipset दिया गया है. उसके साथ Octa-core का प्रोसेसर भी दी गई है. इस स्मार्ट फ़ोन मे 5000 mAh का पावरफुल और 128 GB का Internal Memory जैसे और कई सारे Features दया गया है. अगर आप एक अच्छा और सस्ता स्मार्ट फ़ोन खरीदना चाहते लेकिन बजट के परेसानी से खरीद नहीं पा रहे है तो Redmi 13C 5G फ़ोन आपके लिये अच्छा अवसर लाया है.

Xiaomi Redmi 13C 5G Specification
Xiaomi Redmi 13C 5G Specification

Check the Amazon Price- Redmi 13C 5G 

CategorySpecifications
General
Launch DateDecember 12, 2023 (Official)
Operating SystemAndroid v13
Custom UIMIUI
Performance
ChipsetMediaTek Helio G85
CPUOcta-core (2 GHz, Dual core, Cortex A75 + 1.8 GHz, Hexa Core, Cortex A55)
Architecture64 bit
Fabrication12 nm
GraphicsMali-G52 MC2
RAM8 GB (LPDDR4X)
Display
Display TypeIPS LCD
Screen Size6.74 inches (17.12 cm)
Resolution720 x 1600 pixels
Aspect Ratio20:9
Pixel Density260 ppi
Screen-to-Body Ratio83.7%
Screen ProtectionCorning Gorilla Glass v3
Bezel-less displayYes with a waterdrop notch
Touch ScreenYes, Capacitive Touchscreen, Multi-touch
Brightness450 nits
Refresh Rate90 Hz
Design
Height168 mm
Width78 mm
Thickness8.0 mm
Weight192 grams
Build MaterialBack: Plastic
ColoursStardust Black, Starshine Green
WaterproofYes, Splash proof
RuggednessDustproof
Camera
Main Camera Setup2 Camera setup
Main Camera Resolution50 MP f/1.8, Wide Angle, Primary Camera
Macro Camera Resolution2 MP f/2.4
Depth Camera Resolution0.08 MP
AutofocusYes
FlashYes, LED Flash
Image Resolution8150 x 6150 Pixels
Video Recording1920×1080 @ 30 fps, 1280×720 @ 30 fps
Front Camera SetupSingle
Front Camera Resolution8 MP f/2.0
Front FlashYes, Screen flash
Front Video Recording1920×1080 @ 30 fps, 1280×720 @ 30 fps
Battery
Capacity5000 mAh
TypeLi-Polymer
RemovableNo
Standby timeUp to 600 Hours (2G)
Quick ChargingYes, Fast, 18W
USB Type-CYes
Storage
Internal Memory256 GB
Expandable MemoryYes, Up to 1 TB
Storage TypeeMMC 5.1

Xiaomi Redmi 13C 5G Display

बात की जाए इस फ़ोन के Display की तो 6.74 inches का मजबूत AMOLED डिस्प्ले दी गई है। जिसमे IPS LCD का Display Type और 720 x 1600 pixels का रेजोल्यूशन के साथ 260 ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलता है। इस फ़ोन मे एक और खास बात है. सोशल मीडिया हैंडलवो के द्वारा पता चला है की यह स्मार्ट फ़ोन मे Corning Gorilla Glass v3 के स्क्रीन प्रोटेक्शन भी दी गई है, इसमें अधिकतम 450 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 90Hz का रिफ्रेश रेट के साथ आया है।

Xiaomi Redmi 3C 5G Display
Xiaomi Redmi 3C 5G Display

 

Xiaomi Redmi 13C 5G Camera

बात की जाए इस फ़ोन के कैमरा की तो इस फ़ोन मे बहोत ही तगड़ा कैमरा दी गई है. Xiaomi कंपनी जेयादातर अपने फ़ोन मे Camera पर ही Focus करती है.हलाके इस फ़ोन का बजट कम है. लेकिन Xiaomi Redmi 13C 5G फ़ोन के Camera तगड़े है 50MP का Main Camera है. 2 MP का ड्यूल कैमरा सेटअप, कंटीन्यूअस शूटिंग, 1920×1080 @ 30 fps, डिजिटल ज़ूम, ऑटो फ़्लैश, फेस डिटेक्शन जैसे और भी कई सारे फीचर्स मिल जायेंगे, बात की जाए इस फ़ोन के फ्रंट कैमरा की तो इसमें एक 8MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा मिल जायेगा, जिससे 1920×1080 @ 30 fps तक के विडियो रिकॉर्ड कर सकते है।

Xiaomi Redmi 13 5G Camera
Xiaomi Redmi 13 5G Camera

Xiaomi Redmi 13C 5G Battery & Charger

बात करे इस फ़ोन के Battery की तो इसमे 5000 mAh का लिथियम पोलिमर का बैटरी दिया गया है। और इसके साथ कई सारे Features दिए गए है। जैसेकि USB Type-C मॉडल 18W का फ़ास्ट चार्जर मिलता है। जिससे फ़ोन को फुल चार्ज होने में कम से कम 75 मिनट का समय लगेगा। कुल चार्ज होने के बाद 5 से 6 घंटे का Battery backup मिल जाएगा।

Redmi 13 5G Battery & Charger
Redmi 13 5G Battery & Charger

Xiaomi Redmi 13C 5G RAM & Storage

इस 5G स्मार्ट फ़ोन मे RAM के बात की जाए इस फ़ोन मे 8GB RAM और 256GB का इंटरनल स्टोरेज दिया जायेगा।और इसके साथ 1TB का Expandable Memory दी गई है. जिससे आप अपने फ़ोन मे Smoothly Game खेल सकते है और Video Editing कर सकते है। और उसके साथ Movie,Web series भी Download करके रख सकते है

Xiaomi Redmi 13 5G RAM & Storage
Xiaomi Redmi 13 5G RAM & Storage

Xiaomi Redmi 13C 5G Price in India

वहीं, Redmi 13C 5G फ़ोन मे 8GB RAM और 256GB का Internal Memory दी है. और इसलिए फ़ोन की कीमत ₹14,499 रुपये से सुरु हो गई है.

Check the Amazon Price- Redmi 13C 5G 

आज के इस लेख मे आपको Xiaomi Redmi 13C 5G के बारे में जानकारी बताई गई है। उम्मीद है इस लेख को पढ़कर आपको Xiaomi Redmi 13C 5G Price in India के बारे में सभी जानकारी मिल गए होगी। अगर आपको ये लेख पसन्द आई हो तो इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर ज़रूर करिएगा। जैसे की और लोगों को इसकी जानकारी प्राप्त हो सके। और ऐसे ही स्मार्टफोन, के ख़बरों को पढ़ने के लिए। Manajittechno पर जुड़े रहिए।

यह भी पढ़ें!

1. Vivo के अबतक का सबसे पावरफुल RAM और Processor वाला Folding फ़ोन Vivo X Fold 3 का launch date in India के बारे मे जाने।

2. Honor Magic6 Pro स्मार्ट फ़ोन मे 1TB का तगड़ा स्टोरेज। इस फ़ोन की launch in India date और Specification के बारे मे जाने।

3. Honor का एक और स्मार्ट फ़ोन Honor X50i Plus 12GB RAM और तगड़े Processor देखे इसकी Launch date के बारे मैं।

4. IQOO का एक और नया स्मार्ट फ़ोन 5000 mAh के बैटरी और 8GB RAM के साथ IQOO Z8 Launch date in India.

Leave a Comment