OPPO A59 5G Price in India:
- OPPO A59 5G Price In India- अगर आप एंड्रॉयड 5G फोन लेना चाहते हैं तो आ गया है OPPO A59. ग्राहकों के बजट और जरुरत को नज़र में रखते हुए, कम्पनी ने OPPO A59 5G को भारत में लांच करने का फैसला लिया। जा रहा है, वेबसाइट और बाकि सोशल मीडिया हैंडल पर कम्पनी ने इसकी घोषणा कर दिया है, लेकिन इसकी कीमत के बारे में खुलासा नहीं किया है, अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस फोन की कीमत ₹14,999 से शुरु हो जाएगी, आइये देखे इसका Launch डेट, और स्पेक्स.
OPPO 5G Launch Date
- Launch Date In India- कंपनी की तरफ से कोई लॉन्च डेट की आधिकारिक सूचना तो नहीं आई है, लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि भारत में 25 दिसंबर 2023 को यह फोन लॉन्च कर दिया जाएगा। अगर आपका फोन 4G है या पुराना हो गया है तो यह OPPO A59 5G फोन आपके लिए बेहतर साबित होगा। इसे ओप्पो के ऑफिसियल वेबसाइट पर लांच किया जायेगा, और इस फ़ोन पर क्रिसमस ऑफर के चलते स्पेशल डिस्काउंट भी मिल सकता है, आइये देखे फ़ोन का स्पेसिफिकेशन.
OPPO A59 Display
- OPPO A59 5G Display- इस फ़ोन में 6.56 इंच का बड़ा IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसमे 720 x 1612 Pixel Resolution और 269 PPI का Pixel Density मिलेगा। और इस फोन में पांच हाल टाइप Curved डिस्प्ले भी लगाया गया है, इसमें अधिकतम 600 nits का peak brightness पीक ब्राइटनेस और 90 Hz का reference rait मिल जायेगा, जिससे फ़ोन का gaming और Social media platform को Use करना काफी आसान हो जाएगा।
Battery & Charger
- OPPO A59 5G Battery & Charger– बैटरी चार्जिंग के बाद की जाए तो USB Type-C मॉडल 33W का सुपर वुक चार्जर दिया जायेगा, जो की इस फ़ोन को मात्र 45 मिनट में फुल चार्ज कर देगा. और बैटरी की बात की जाए तो 5000 mAh का बड़ा बैटरी दिया जायेगा.
OPPO A59 Camera
- OPPO A59 5G Camera– इसमें एक 50mp कैमरा और दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सेल का डेप्थ सेंसर मिल जायेगा. इसका प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सेल का वाइड एंगल वाइल्ड एंगल के साथ आएगा। इस phon से आप 1080p @ 30 fps FHD तक विडियो रिकॉर्डिंग कर सकते है, बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें 8 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया जायेगा, इससे भी 1080p @ 30 fps FHD तक विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.
OPPO Specification
OPPO Specification
1. Weight 190g
2. Brightness 600 Nits
3. Read Camera 50 MP Wide
4. Front Camera 8 MP Wide Angle
5. Chipset Mediatek Dimensity 6020
6. Fingerprint Yes
7. CPU 2.2GHz,Octa Core Processor
8. GPU Mali-G57 MC2
9. Launch Date December 25, 2023
10. RAM 6 GB LPDDR4
11. Storage 128 GB UFS 2.1
12. Display 6.56 Inch IPS LCD Display 720 x 1612px, 269 PPI
13. Battery 5000 mAh
14. Charger 33W Super Fast Charger
15. Refresh Rate 90 Hz
16. Weight 190g
17. Colours Black, White, Gold
18. Connectivity 5G Supported in India,4G,3G
19. Sensor FingerPrint Sensor, Light sensor
यह भी पढ़ें!
1. Royal Enfield Bullet 350 offer: कंपनी दे रही 21000 तक के ऑफर
2. Realme Narzo 60x 5G Smartphone: शानदार बैटरी वाले बजट-अनुकूल धांसू स्मार्टफोन