OnePlus Ace 2 Pro Launch date in India, Price in India आइए देखते है इस फ़ोन की खास बाते

OnePlus Ace 2 Pro
OnePlus Ace 2 Pro

जल्द ही आ रहा है भारत में एक धमाकेदार फ़ोन OnePlus ने एक नई स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने जा रहा है। OnePlus Ace 2 Pro को लेकर खबरें आ रही है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन को चीनी बाजार में अगस्त महीने में ही लॉन्च कर दिया था। और अभी भारत में लॉन्च करने जा रही है। इस फ़ोन को सोशल मीडिया पर बहुत महंगे फोनों के साथ तुलना किया जा रहा है। आईए देखते हैं की इस फ़ोन को लेकर सोशल मीडिया पर तुलना किया जा रहा है क्या वह सच है एया झूठ. इस फ़ोन मे 12 GB RAM और 256 GB स्टोरेज और उसके साथ 50 MP +Camera दिया गया है।

OnePlus Ace 2 Pro Specification

OnePlus Ace 2 Pro- Android v13 के साथ देखने को मिलेंगे इस स्मार्टफोन मे कई सारे फीचर्स हैं। जैसेकि 50 MP+Camera और 6.74-inch का Display भी मिलेगा। बहोत सारे सोशल मीडिया हैंडलो के द्वारा पता चला है कि January के last विक या February के Fast विक मे लॉन्च होगा।

Ace 2 Pro Specification
Ace 2 Pro Specification
GeneralTechnical
Operating SystemAndroid v13
Thickness9 mm
Weight210 g (Heavy)
Fingerprint SensorIn-Display Fingerprint Sensor
Display6.74-inch AMOLED Screen
Resolution1240 x 2772 pixels
Pixel Density (PPI)451
Display Features2160Hz high-frequency PWM dimming, eye protection mode, 1600nit brightness, Asahi Glass, 120Hz Refresh Rate, Punch Hole Display
Camera50 MP + 8 MP + 2 MP Triple Rear Camera with OIS, 4K @ 30 fps UHD Video Recording, 16 MP Front Camera (IMX890)
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen2 Chipset, 3.2 GHz Octa-Core Processor
RAM12 GB
Internal Memory256 GB
Memory Card SlotNot Supported
Connectivity4G, 5G, VoLTE, Bluetooth v5.3, WiFi, NFC, USB-C v2.0, IR Blaster
Battery5000 mAh Battery
Charging150W Fast Charging

OnePlus Ace 2 Pro Display

OnePlus के इस फ़ोन मे बजट के मुताबिक बहोत अच्छा Display दिया pixels का Resolution भी दिया गया है गया है. इस OnePlus Ace 2 Pro मे 6.74 इंच का बड़े साइज में AMOLED Display स्क्रीन दिया गया है। और उसके साथ इस फ़ोन मे 1240 x 2772 पिक्सल का Resolution मिलेगा। और पिक्सल डेंसिटी के साथ 120Hz Refresh Rate, Punch Hole Display दिया गया है। स्क्रीन प्रोटक्शन के लिए AGC Dragontrail का सुविधा मिल रहा है।

Pro Display
Pro Display

OnePlus Ace 2 Pro Camera

OnePlus Ace 2 Pro के Camera कि बात की जय तो इस फोन मे 50MP का वाइड एंगल कैमरा दिया गया है। इस कैमरा से 4K @ 30 fps UHD Video Recording किया जा सकता है। और उसके साथ दो और कैमरा भी दिए गए है। प्राइमरी कैमरा, 8 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2 MP मैक्रो कैमरा दिया गया है। और इन सब चीजों के अलावा एलईडी फ्लैशलाइट भी दिए गए है। वहीं आगे की ओर 16 MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा दिया गया है। और इस कैमरा की एक और खास बात है। सेल्फी कैमरे के द्वारा Full HD @30 fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते है।

Ace 2 Pro Camera
Ace 2 Pro Camera

OnePlus RAM & Storage

OnePlus Ace 2 Pro मे बहोत तगड़ा RAM दिया गया है। 12GB RAM और 256 GB Internal Memory के साथ India मे लॉन्च किया जायगा। और इस OnePlus Ace 2 Pro फ़ोन मे Snapdragon 8 Gen2 देखने को मिलेगा। इस फ़ोन की एक और खास बात है की इस फ़ोन मे 3.2 GHz बहुत तगड़ा Octa-Core Processor दिया गया है।

OnePlus RAM & Storage
OnePlus RAM & Storage

Ace 2 Pro Battery & Charger

OnePlus ने इस बार अपने फ़ोन मे बजट के मुताबिक 5000 mAh का Battery दिया है। इस नए साल के ऑफर मे OnePlus ने अपने OnePlus Ace 2 Pro फ़ोन के साथ 150W का सुपर वूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट USB Type-C पोर्ट के साथ दिया है। जिसके मदत से मात्र 17 मिनट में फूल 100% चार्ज किया जा सकता है। फूल चार्ज करने के बाद 7 से 8 घंटे तक का बैटरी बैकअप मिल सकता है।

Ace 2 Pro Battery & Charger
Ace 2 Pro Battery & Charger

OnePlus Ace 2 Pro Price in India

OnePlus Ace 2 Pro ग्लोबल Market मे लॉन्च हो चुका है बल्कि चीन के बाजार मे इस फ़ोन की कीमत 2,999 CN¥ है। इसका कीमत भारतीय रुपए में लगभग 35,000 रुपए के आसपास होता है। फेमस टेक्नोलॉजी वेबसाइट 91Mobiles के अनुसार इंडियन मार्किट मे ये फोन, 34,290 रुपए में लॉन्च हो सकता है।

Pro Price in India
Pro Price in India

OnePlus Ace 2 Pro Launch Date in India

OnePlus का ये नया धमाकेदार फ़ोन OnePlus Ace 2 Pro अभी इंडियन मार्किट मे तो नहीं लेकिन चीन के मार्किट मे लॉन्च हो चुका है। आपको बता दे की जल्दी ही इस फोन को इंडियन मार्किट मे लॉन्च किया जयगा है। फेमस टेक्नोलॉजी वेबसाइट 91Mobiles के अनुसार OnePlus Ace 2 Pro इंडियन मार्किट में 30 अप्रैल 2024 को लॉन्च हो सकता है।

 

Ace 2 Pro Launch Date in India
Ace 2 Pro Launch Date in India

आज के इस लेख में आपको OnePlus Ace 2 Pro के बारे में जानकारी बताई गई। उम्मीद है इस लेख को पढ़कर आपको OnePlus Ace 2 Pro Price in India के बारे में सभी जानकारी मिल गए होंगे। अगर ये लेख आपको पसन्द आया तो इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर ज़रूर करिएगा। जैसे की और लोगों को इसकी जानकारी हो पाए। और ऐसे ही स्मार्टफोन, के ख़बरों को पढ़ने के लिए। Manajittechno पर जुड़े रहिए।

यह भी पढ़ें!

1. 16GB रैम और 165W फ़ास्ट चार्जर के साथ Nubia का शानदार स्मार्टफोन

2. क्या आप जाना चाहते हैं कि Moto G34 5G की कीमत और लॉन्च डेट क्या है

3. Samsung Galaxy S24 Ultra launch date, Specification & Price in India:साल के शुरुआत मे लॉन्च हुआ धमाकेदार फ़ोन कीमत सिर्फ बस इतनी

Leave a Comment