दीपिका पादुकोण ने किये बवाल ‘Fighter Movie’ के लिए मिली इतनी रकम. Fighter Movie Star Cast Fees

Fighter Movie Star Cast Fees
Fighter Movie Star Cast Fees

Fighter Movie Star Cast Fees: फिल्म फाइटर का टीजर रिलीज हो गया है और लोगों को यह टीजर बहुत पसंद आ रहा है। सोशल मीडिया पर इस Movie की खूब चर्चा हो रही है। इस मूवी के टीजर की बात की जाए तो इसमे एक्शन, रोमांस, और म्यूजिक का बेहतरीन मिश्रण किया गया है। जो आपको मोवी देखने के लिए आकर्षिक करेगा। इस आर्टिकल में, हम आपको फिल्म की स्टारकास्ट फीस (Fighter Movie Star Cast Fees) के बारे में बताएँगे।

Fighter Teaser Release- टीज़र देखकर दर्सको बहोत पसंद आया

बता की जाए फिल्म के टीजर की तो इसमे फाइटर जेट्स के एक्शन सीक्वेंस के साथ-साथ असमान  और जमीन पर होने वाले जबरदस्त एक्शन अंदाज हमे देखने को मिलता है। एक्शन के साथ-साथ इस मूवी मे रोमांस का भी भरपूर आनंद मिलेगा। दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन की रोमांटिक झलक भी थोड़ा टीजर में देखने को मिलीं। मोटा मोटी बात की जाए इस फिल्म की Concept की तो फिल्म में देशभक्ति की भावनाओं को मजबूती से उभारा गया है।फिल्म का टीजर 1 मिनट 13 सेकेंड लंबा है। इसमे देखने को मिला है. ऋतिक रोशन एक प्लेन से उतरकर हाथ में तिरंगा झंडा लिए नजर आ रहे हैं।

Fighter movie
Fighter Movie Star Cast Fees

Fighter Movie Stars Fees: ऋतिक, दीपिका, और अनिल ने मोटी रकम चार्ज की है

Fighter Movie Star Cast Fees
Fighter Movie Star Cast Fees

Hrithik Roshan

ऋतिक रोशन की पिछली फिल्म वॉर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत तगड़ा Collection की थी। अब वह एक नई फिल्म फाइटर लेकर आ रहे हैं. सोशल मीडिया रिपोर्ट के अनुशार, ऋतिक रोशन ने इस फिल्म के (Fighter Movie Star Cast Fees) लिए 50 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। बॉलीवुड में ऋतिक रोशन सबसे ज्यादा Fees लेने वाले Top 10 अभिनेताओं में से एक अभिनेता बन गए है।

Deepika Padukon

बात की जाए दीपिका पादुकोण की तो फिल्म में काम करने के लिए 15 करोड़ रुपये की फीस चार्ज किया है. वह बॉलीवुड की सबसे बड़ी अभिनेत्रियों में से एक हैं। दीपिका ने पहले कई सारे सुपर हिट फिल्मो मे काम की है. और लिए माना जा रहा है की इस बार भी ये मूवी सुपर हिट हो सकता है. इस फिल्म में उनकी मौजूदगी रोमांस के साथ-साथ एक्शन से भरपूर होगी।

Deepika Padukon
Deepika Padukon

Anil Kapoor

फाइटर फिल्म मे अनिल कपूर ने भी बहोत महत्यपूर्ण किरदार निभाया है। 1 दिसंबर को रिलीज़ हुआ एनिमल  फिल्म 550 करोड़ की कमाई की थी। उस फिल्म मे भी अनिल कपूर ने महत्यपूर्ण किरदार निभाया था और इस लिए फाइटर मूवी के लिए  7 करोड़ रुपये फीस ली है।

करण सिंह ग्रोवर को 2 करोड़ रुपये और अक्षय ओबेरॉय को 1 करोड़ रुपये मिले हैं। और बात की जाए फिल्म की बजट की तो Fighter Movie का कुल बजट 250 करोड़ रुपये है।

Fighter Movie Release Date

बात की जाए इस फिल्म की रिलीज़ डेट की तो 25 जनुअरी 2024 को सिनेमाघरों मे रिलीज़ होगी।

इस फिल्म में ऋतिक रोशन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, करण सिंह ग्रोवर, और अक्षय ओबेरॉय जैसे सितारे हैं। फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है, जिन्होंने पहले ही ऋतिक रोशन के साथ बैंग बैंग और वॉर जैसी हिट फिल्में बनाई हैं। फिल्म का संगीत विशाल-शेखर ने दिया है और गीत कुमार ने लिखे हैं।

आज के इस लेख मे आपको Fighter Movie के बारे में जानकारी बताई गई है। उम्मीद है इस लेख को पढ़कर आपको Fighter Movie की  रिलीज़ Date के बारे में सभी जानकारी मिल गई होगी। अगर आपको ये लेख पसन्द आई हो तो इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर ज़रूर करिएगा। जैसे की और लोगों को इसकी जानकारी प्राप्त हो सके। और ऐसे ही स्मार्टफोन, के ख़बरों को पढ़ने के लिए। Manajittechno पर जुड़े रहिए।

यह भी पढ़ें!

1. Dunki मूवी की 10 अंखान फैक्ट।

Leave a Comment