IQOO ला रहा है IQOO Z9 गेमिंग और ब्लॉग्गिंग स्मार्ट फ़ोन देखते है इस फ़ोन की Launch date in India.

IQOO Z9
IQOO Z9

IQOO Z9 Release Date- IQOO ने India मे एक नया स्मार्ट फ़ोन लॉन्च करने जा रही है। यह स्मार्ट फ़ोन गेमिंग लवर्स के लिये बेहतर होगा। अगर आप गेमिंग लवर है और नया स्मार्ट फ़ोन लेना चाहते है तो यह फ़ोन आपके लिए फायदेमंद होगा। मिली लीक्स के मुताबिक बताया जा रहा है की इस IQOO Z9 फ़ोन की कीमत बजट के अनुसार ठीक ठाक रहने वाला है।  IQOO Z9 Release Date, स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में निचे दी गयी जानकारी को जरुर पढ़ें.

IQOO Z9 Specification

IQOO Z9 Android v13 के साथ लॉन्च होने वाला है। इस स्मार्ट फ़ोन मे Snapdragon 7+ Gen2 के साथ इस Z9 फ़ोन को India मे लॉन्च किया जायगा। इस फ़ोन मे बेहतरीन Features के साथ Octa Core Processor और उसके साथ 64 MP + Camera भी दिया गया है। Z9 फ़ोन को गेमिंग परफॉरमेंस को स्मूथ बनाने के लिए इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट भी दिया गया है। इस फ़ोन में और भी कई सारे फीचर्स शामिल किए गए है जो की निचे दिए गये टेबल में है.

IQOO Z9 Specification
IQOO Z9 Specification
CategorySpecification
General
Operating SystemAndroid v13
Fingerprint SensorYes, In Side
Display
Size6.67 inches
TypeColor IPS LCD Screen
Resolution1080 x 2412 pixels
Pixel Density407 ppi
Brightness1000 Nits
Refresh Rate120Hz
Touch Sampling Rate360Hz
Display TypeWater Drop Notch
Camera
Rear Camera64 MP + 8 MP + 2 MP Triple Camera Setup
Video Recording1080p 30 fps UHD
Front Camera16 MP
Technical
ChipsetQualcomm Snapdragon 7+ Gen2
Processor2.91 GHz, Octa Core Processor
Ram8 GB
Internal Memory128 GB
Memory Card SlotYes, up to 1TB
Connectivity
Network5G Supported in India, 4G, 3G, 2G
BluetoothYes, v5.3
WiFiYes
USBYes, USB-C
Battery
Capacity5000 mAh
Charger45W Charger

IQOO Z9 Display

IQOO Z9 के Display की बात की जाए तो इस फ़ोन मे 6.67 inches का कलर IPS LCD पैनल दिया गया है, जिसमे 1080 x 2412px का रेजोल्यूशन और 407ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलता है। और उसके साथ 1000 Nits का Brightness और 120Hz का Refresh Rate दिया गया है, यह फ़ोन वाटर ड्राप नौच डिस्प्ले के साथ Indian market मे लॉन्च होगा। Display Type के लिए Water Drop Notch दिया गया है। जिससे फ़ोन का गेमिंग परफॉरमेंस फास्टर और स्मूथ हो जाएगा।

Z9 Display
Z9 Display

Z9 Camera

IQOO Z9 फ़ोन मे ट्रिपल कैमरा सेटप दिए गए है। रियर कैमरा 64 MP और Second कैमरा 8 MP, Third कैमरा 2 MP के साथ आएगा। जिसमे 1080p 30 fps UHD, पनोरमा, टाइम लैप्स और कंटीन्यूअस शूटिंग के साथ आएगा। जिसमे फेस डिटेक्शन और डिजिटल ज़ूम जैसे फीचर्स मिल जायेंगे। और बात करे फ्रंट कैमरा की तो इस IQOO फ़ोन मे 16 MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा दिया गया है, जिससे 1080p 30 fps तक विडियो रिकॉर्डिंग किया जा सकता है।

Z9 Camera
Z9 Camera

IQOO Battery & Charge

IQOO Z9 फ़ोन मे Features तो सारे है, लेकिन Battery लाइफ Capacity अगर कम हो तो फ़ोन की Value ही नहीं रहती है। मगर Z9 फ़ोन मे ऐसा कुछ नहीं है। इस फ़ोन मे 5000 mAh का लिथियम पोलिमर का बैटरी मिल रहा है। इसके साथ एक USB Type-C मॉडल 45W का फ़ास्ट चार्जर दिया गया है। जिससे फ़ोन को फुल 75 मिनट मे चार्ज किया जा सकता है। जिससे 8 से 9 घंटे तक का बैटरी बैकअप मिल सकता है।

IQOO Battery & Charge
IQOO Battery & Charge

IQOO Z9 Price in India

एक रिपोर्ट के अनुसार IQOO Z9 फ़ोन मे 1TB का Memory Card और दो स्टोरेज वेरिएंट दिए जाएगा। जिसके 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ इस फ़ोन को India मे launch किया जाएगा। इसलिए Z9 फ़ोन की कीमत ₹19,990 रूपए से शुरू हो सकती है

Z9 Price in India
Z9 Price in India

IQOO Z9 Launch date in India

IQOO Z9 के इस फ़ोन के बारे में तो कम्पनी ने अभी तक कोई Website के अनुसार अधिकारिक जानकारी तो नहीं दी है। लेकिन टेक्नोलॉजी जगत की famous वेबसाइट Smartprix का दावा है की यह फ़ोन को India में 21 मार्च 2024 को लांच किया जा सकता है.

Z9 Launch date in India
Z9 Launch date in India

आज के इस लेख में आपको IQOO Z9 के बारे में जानकारी बताई गई है। उम्मीद है इस लेख को पढ़कर आपको IQOO Z9 Price in India के बारे में सभी जानकारी मिल गए होगी। अगर आपको ये लेख पसन्द आई हो तो इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर ज़रूर करिएगा। जैसे की और लोगों को इसकी जानकारी प्राप्त हो सके। और ऐसे ही स्मार्टफोन, के ख़बरों को पढ़ने के लिए। Manajittechno पर जुड़े रहिए।

IQOO ला रहा है IQOO Z9 गेमिंग Smartphone

यह भी पढ़ें!

1. 16GB रैम और 165W फ़ास्ट चार्जर के साथ Nubia का शानदार स्मार्टफोन

2. क्या आप जाना चाहते हैं कि Moto G34 5G की कीमत और लॉन्च डेट क्या है

3. Samsung Galaxy S24 Ultra launch date, Specification & Price in India:साल के शुरुआत मे लॉन्च हुआ धमाकेदार फ़ोन कीमत सिर्फ बस इतनी

4. OnePlus Ace 2 Pro Launch date in India, Price in India आइए देखते है इस फ़ोन की खास बाते

Leave a Comment